Social activist Swami Agnivesh died after a cardiac arrest Friday evening at the Institute of Liver and Biliary Sciences in Delhi. He was 80 years old. Admitted to the hospital on Tuesday, Swami Agnivesh was being treated for liver cirrhosis and had been on ventilator support following multi-organ failure.
सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाज की प्रतिष्ठित हस्ती स्वामी अग्निवेश का निधन () हो गया है। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में शुक्रवार शाम को अंतिम सांस ली। स्वामी अग्निवेश को सोमवार को नई दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बायिलरी साइंसेज में भर्ती कराया गया था। आइये जानते हैं कौन थे स्वामी अग्निवेश. 1939 में एक दक्षिण भारतीय परिवार में जन्मे स्वामी अग्निवेश शिक्षक और वकील रहे हैं.
#SwamiAgnivesh #SwamiAgniveshDied #oneindiahindi